economic-survey-per-capita-income-in-patna-rs-112604
economic-survey-per-capita-income-in-patna-rs-112604

आर्थिक सर्वेक्षण: पटना में प्रति व्यक्ति आय1,12,604 रुपये

-प्रति व्यक्ति आय मामले में शिवहर सबसे नीचे पटना, 19 फरवरी (हि.स.)।बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है। उपमुख्यमंत्री-सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा आज पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 31,287 और पटना की 1,12,604 रुपये है। दूसरे पायदान पर बेगूसराय है, जहां प्रति व्यक्ति आय 45,540, जबकि मुंगेर की प्रति व्यक्ति आय 37,385 रुपये है। इन दोनों जिलों की तुलना में शिवहर में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई काफी गहरी है। यहां प्रति व्यक्ति आय 17,569 है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इसे सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनांस संस्था ने तैयार किया है। प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद के लिहाज से सभी 38 जिलों की रैंकिंग बताई गई है। बिहार के तीन सबसे समृद्ध जिले पटना (1,12,604 रुपये) दूसरे नंबर पर बेगूसराय (45,540 रुपये) और मुंगेर (37,385 रुपये) है। यहां प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे ज्यादा है। सबसे गरीब जिलों की बात करें तो शिवहर 17,569 है, अररिया ( 18,981 रुपये) और किशनगंज (19,313 रुपये) है। हद यह कि पटना का प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से छह गुणा से भी ज्यादा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in