Eclipse on kite flying in Diyara area on the occasion of Makar Sankranti
Eclipse on kite flying in Diyara area on the occasion of Makar Sankranti

मकर संक्रांति के मौके पर दियारा इलाके में पतंगबाजी करने पर लगा ग्रहण

-डीएम ने मकर संक्रांति के दिन नदियों में नावों के परिचालन पर लगायी रोक छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने इस वर्ष मकर संक्रान्ति के मौके पर गंगा, गंडक व सरयू नदियों में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है। इस वजह से इस वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर दियारा क्षेत्र में पतंगबाजी करने जाने वाले लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। मकर संक्रांति के त्योहार 14 अथवा 15 जनवरी को मनाये जाने की संभावना है। इस त्योहार में काफी संख्या में लोग विभिन्न नदियों अथवा तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर पतंगबाजी का आयोजन भी होता है। इस त्योहार पर कुछ लोगों द्वारा नदियों में नाव के माध्यम से प्रचार-प्रसार, नदियों में परिभ्रमण अथवा मनोरंजन के लिए नावों का परिचालन होता है, जिससे स्नानार्थियों को असुविधा के साथ-साथ विधि व्यवस्था संधारण में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि नावों पर क्षमता से अधिक लोगों के बैठने के कारण नावों को अनियंत्रित होना या दुर्घटनागस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी परिस्थिति को घ्यान में रखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गंगा, गंडक, सरयू एवं अन्य नदियों में नावों के परिचालन 14 से 15 जनवरी तक पूर्णरुप से बंद रखने का निदेश दिया गया है ताकि त्योहार को उल्लासपूर्वक वातावरण में मनाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in