पूर्वी चंपारण मेंं राहत कार्य शुरू, लोगों को  पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर
पूर्वी चंपारण मेंं राहत कार्य शुरू, लोगों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर

पूर्वी चंपारण मेंं राहत कार्य शुरू, लोगों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर

मोतिहारी, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में टूटे बांध का निरीक्षण करने के उपरांत जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। वहीं जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि जहां बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं उनके लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करें और उन्हें हर प्रकार की मदद करें। जिला अधिकारी लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक पर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के अभियंताओं अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि विशेष चौकसी बरती जाए। बांध को सुरक्षित रखने के लिए दूधिया रौशनी का कार्य लगातार कराया जाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। हिन्दुस्थान समाचार / नवजीत कुमार/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in