dsp-reveals-robbery-in-48-hours-two-robbers-arrested
dsp-reveals-robbery-in-48-hours-two-robbers-arrested

डीएसपी ने 48 घंटे में किया लूट का खुलासा दो लुटेरा गिरफ्तार

बिहारशरीफ, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय के सदर डीएसपी ने 48 घंटे के अंदर हरनौत स्थित पीएनबी के सीएसपी शाखा से लूट कांड का खुलासा कर लिया। तकनीक के सहारे पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में सबनहुआडीह गांव निवासी दिनेश सिंह का पुत्र धीरेंद्र कुमार सिंह और बिस्कोमान भवन के पीछे का निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार शामिल है।बदमाशों के पास से लूटी गई चार हजार नकदी, एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुआ।छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर हुई। टीम में हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डीआईयू इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, दारोगा राजेश कुमार, चंदन कुमार, रविन्द्र कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लूट का खुलासा के लिए एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। लुटेरों ने नगदी के साथ मोबाइल भी लूटा था। तकनीक के सहारे पुलिस बदमाशों तक तक पहुंची। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशा शातिर है। उनपर कई लूट व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को बाइक सवार तीन लुटेरों ने गोगीपर मोहल्ला स्थित सीएसपी शाखा में हथियार के बल पर 85 हजार रुपये की लूट की थी। संचालक शैलेंद्र कुमार ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी । हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in