dr-vivek-did-free-operation-of-poor-girl39s-hip
dr-vivek-did-free-operation-of-poor-girl39s-hip

डॉ विवेक ने गरीब लड़की के कूल्हे का मुफ्त किया ऑपरेशन

नवादा 23 जून (हि.स.)। नवादा का प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विवेक कुमार राय ने बुधवार को नवादा नगर के मिर्जापुर निवासी बबीता देवी की पुत्री 20 वर्षीय अंजली कुमारी का कूल्हे का मुफ्त ऑपरेशन कर समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान किया है।जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। बजरंग दल नेता समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि समीदा की बेटी अंजली कब कुल्हा गिर जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई जगहों पर चिकित्सा में 50000 हजार रुपये खर्च की बात की। मजबूर होकर डॉक्टर विवेक राय कि निजी नर्सिंग होम पहुंचकर गरीबी की दास्तान सुनाई गई जिस से द्रवित होकर डॉक्टर विवेक राय ने मुफ्त ऑपरेशन प्रमुख दवा देकर गरीब लड़की को जीवन दान दिया। डॉ विवेक राय का कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है जितु ने यह भी बताया कि माां तारा जांच घर के संचालक अवनीश कुमार ने बेझिझक निशुल्क जांच किया।डॉक्टर साहब ने भी अंजली का मुफ्त आपरेशन कर दियाा। जितेंद्र ने कहा कि जब मैने बताया कि सर संसथा का कोई फंड नहीं है । ना ही अंजली की मां के पास पैसे हैं तो डॉक्टर विवेक राय ने अपनी उदारता दिखाते हुए अंजली के आपरेशन निशुल्क कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in