dr-prabhat39s-body-reached-patna-airport-tribute-paid
dr-prabhat39s-body-reached-patna-airport-tribute-paid

डाॅ. प्रभात का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, दी गयी श्रद्धांजलि

पटना, 19 मई (हि.स.)। बिहार के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रभात कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद आईएमए अध्यक्ष डाॅ सहजानंद समेत बिहार के कई डाॅक्टरों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। डाॅ सहजानंद ने कहा कि उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। इसकी पूर्ति निकट भविशय में नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि डाॅ प्रभात लगभग एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर आठ दिन पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया था। वहां के किम्स हाॅस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी हो रहा था लेकिन लंग्स में इंफेक्शन ज्यादा था। दो तीन दिन बाद ही उनकी तबीयत फिर से खराब हो गयी। कोरोना संक्रमण के बाद उनके लंग्स ने काम करना बंद कर दिया था। उनका इलाज लगातार जारी था लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in