डॉ. कफील खान को रिहा करने के लिए वामपंथियों का प्रदर्शन
डॉ. कफील खान को रिहा करने के लिए वामपंथियों का प्रदर्शन

डॉ. कफील खान को रिहा करने के लिए वामपंथियों का प्रदर्शन

पटना ,19 जुलाई (हि.स.)। भाकपा-माले, आइसा, इनौस व इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर से रविवार को पूरे बिहार में गोरखपुर के बहुचर्चित शिशु चिकित्सक डॉ. कफील खान की अविलंब रिहाई और उन पर लगे रासुका हटाने की मांग को लेकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कार्यालयों अथवा घरों से प्रतिवाद दर्ज किया गया। विदित है कि यूपी की योगी सरकार ने डॉ. कफील खान को तीसरी बार जेल में डाला है। 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आपराधिक सरकारी लापरवाही के कारण ऑक्सीजन के अभाव में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर कफील कई आरोप लगे थे। राजधानी पटना में राज्य कार्यालय में आयोजित प्रतिवाद में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमिटी के सदस्य बृजबिहारी पांडेय, ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, प्रदीप झा, राज्य कमिटी के सदस्य प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता आदि नेताओं ने पोस्टर लेकर डॉ. कफील की अविलंब रिहाई की मांग की। पटना के अलावा आरा, पटना ग्रामीण, जहानाबाद, सीवान, अरवल, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, गया, नवादा, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी आदि तमाम जिला केंद्रों और प्रखंडों-गांवों में घर से रहकर प्रतिवाद दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in