dozens-of-vehicles-seized-in-product-matters-will-be-auctioned-on-monday
dozens-of-vehicles-seized-in-product-matters-will-be-auctioned-on-monday

उत्पाद मामलों में जब्त दर्जनों वाहन की सोमवार को होगी नीलामी

कटिहार. 21 फरवरी (हि.स.)। बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम 2016 के सुसंगित प्रावधानों के तहत उत्पाद कांड में जब्त किये गये वाहनों की नीलामी सोमवार 22 फरवरी को उत्पाद कार्यालय परिसर में होगी। इस नीलामी में आम लोगों भाग ले सकते हैं। उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने रविवार को बताया कि विभिन्न थाना में जब्त 31 मोटरसाइकिल, सात ऑटो रिक्शा, सहित एक-एक ट्रैक्टर ट्रॉलीी, पिकअप, स्कार्पियों, एस महिन्द्रा एक्सयूभी व एक ई-रिक्शा की नीलामी विभाग के निर्देशानुसार होगी। जो व्यक्ति इन वाहनों को खरीदने में रूचि रखते है, वह नीलामी के दिन उत्पाद कार्यालय पहुंचकर इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। उल्लेखनीय है कि कटिहार जिला की सीमा पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य से जुड़ी होने के कारण अवैध रूप से यहां शराब के कारोबार फलफूल रहा है। बिहार में शराबबंदी के बाद 01अप्रैल 2016 से अब तक जिले भर में 24,944 शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 4,956 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। सोमवार को जिला उत्पाद विभाग से मिली आकड़ो पर गौर करें तो अब तक अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में 4,038 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in