doctor-is-not-ready-to-listen-even-in-epidemic-letter-revealed-by-cs
doctor-is-not-ready-to-listen-even-in-epidemic-letter-revealed-by-cs

महामारी में भी सुनने को तैयार नहीं है डॉक्टर, सीएस के पत्र से हुआ खुलासा

मुज़फ़्फ़रपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)| जिले में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुए ज़िले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश सिविल सर्जन ने जारी किया था लेकिन कुछ चिकित्सकों ने अबतक मुख्यालय में योगदान नहीं किया है और ना ही इसकी कोई सूचना दी गई है । जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी ने पत्र जारी करते हुए ऐसे डॉक्टरों को 24 घंटे के अंदर योगदान नहीं देने की स्थिति में वेतन बन्द करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने को कहा है| साथ ही इसकी पूरी लिखित जानकारी मुजफ्फरपुर डीएम प्रणब कुमार को भी दे दी है । सिविल सर्जन द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप सा मच गया है | अब देखना दिलचस्प होगा कि महामारी में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर साहब की नींद खुलती है या नही। इतना तो साफ जाहिर हो गया है कि लगातार बिगड़ते हालात के बाद भी बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कुछ ऐसे डॉक्टर काम करना नहीं चाह रहे हैं जिसके कारण और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सीएस डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी के कड़े एक्शन के बाद यह साफ है कि 24 घंटे के बाद कार्रवाई भी होना तय है । हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/कह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in