do-not-needlessly-leave-the-house-only-then-corona39s-chain-will-be-broken-dm
do-not-needlessly-leave-the-house-only-then-corona39s-chain-will-be-broken-dm

बेवजह नहीं निकलें घर से बाहर, तभी टूटेगा कोरोना का चेन : डीएम

बेगूसराय, 08 मई (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर करीब पांच हजार हो गई है। प्रशासन लॉकडाउन लागू करवाने के लिए लगातार सड़क पर है। लेकिन कुछ लोग अब भी बेवजह घरों से निकल रहे हैं, इससे वायरस के संक्रमण का चेन का टूटना मुश्किल है। संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर एक बार फिर शनिवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से लॉकडाउन की शर्तों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की है। डीएम ने कहा है कि घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें तथा कोविड-19 सुरक्षा संबधी प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाने.की घोषणा की है, ताकि लोग कोरोना से सुरक्षित रह सकें एवं संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष (फोन नं.06243-222835) एक्टिव है। संक्रमण के लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण होने पर नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में टेस्ट कराएं। सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर जांच की व्यवस्था है। लक्षण महसूस होने पर घर के अन्य सदस्यों से दो गज की दूरी बनाकर रखें, हवादार तथा अलग शौचालय वाले कमरों में रहें, बार-बार हाथ धोएं, सेनिटाइज करें, डॉक्टर से मिले परामर्श के अनुरूप दवा का प्रयोग तथा संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को ना तो आतंकित होने की आवश्यकता है और ना ही अफवाहों पर ध्यान देना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in