dm39s-initiative-brought-color-arsenic-free-drinking-water-started-reaching-hundreds-of-wards-of-six-blocks-of-the-district
dm39s-initiative-brought-color-arsenic-free-drinking-water-started-reaching-hundreds-of-wards-of-six-blocks-of-the-district

डीएम की पहल रंग लाई,जिले के छः प्रखण्डों के सैकड़ो वार्डो में पहुंचने लगा आर्सेनिक मुक्त पेयजल

आरा,12 फरवरी(हि. स)।वर्षो से भोजपुर जिले की बड़ी आबादी को आर्सेनिक युक्त पानी पीने की मजबूरी से आजादी मिलने की शुरुआत होने लगी है।गंगा किनारे सहित जिले के अन्य आर्सेनिक प्रभावित इलाकों में मिनी जलापूर्ति योजना की शुरुआत कर लोगो के बीच आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचने लगा है। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की पहल पर जिले की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिली है।जिलाधिकारी के रूप में रोशन ने जिले के लोगों को आर्सेनिक की समस्या से बचाने की मुहिम शुरू की और उनकी यह मुहिम अब रंग दिखाने लगी है। जिलाधिकारी के प्रयासों के बाद अब भोजपुर जिले के छः प्रखण्डों के 578 वार्डो को आर्सेनिक मुक्त पानी उपलब्ध होने लगा है। जिले के इन वार्डो में घर घर आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचने से बड़ी आबादी की जिंदगी को उड़ान मिला है। शुद्ध पेयजल से लोगो की जिंदगी बचाने की दिशा में किया गया जिलाधिकारी का कार्य आर्सेनिक को जड़ से उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगा। भोजपुर के जिलाधिकारी ने जिले के कोइलवर प्रखण्ड के बीरमपुर पंचायत स्थित ब्रह्मपुर गांव में आर्सेनिक मुक्त मिनी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। गांव के वार्ड संख्या दस में चल रहे जलापूर्ति को लेकर उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने इस गांव के वार्ड में न सिर्फ जलापूर्ति कार्य का निरीक्षण किया बल्कि कुछ घरों तक पहुंच कर आर्सेनिक मुक्त पानी और जलापूर्ति का हाल भी स्थानीय लोगों से जाना। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया इस गांव में विगत सात महीने से आर्सेनिक मुक्त जल उन्हें नियमित रूप से मिल रहा है।सुबह और शाम को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होने की बात ग्रामीणों ने डीएम को बताई। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि भोजपुर जिले के छः प्रखण्डों आरा सदर,कोइलवर, बड़हरा,शाहपुर, उदवंत नगर और बिहियां के 578 वार्डों में आर्सेनिक निष्कासन मिनी जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है और इन सभी वार्डो में शुद्ध आर्सेनिक मुक्त जल लोगों को मिलने लगा है। इन वार्डो में शुद्ध पेयजल घर घर तक पहुंचने लगा है। फिलहाल भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के जल,जीवन,हरियाली सहित आर्सेनिक निष्कासन मिनी जलापूर्ति योजना के सफल कार्यान्वयन से जिले के विकास को नई उड़ान मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in