dm-roshan-kushwaha-ordered-health-committee-to-purchase-life-saving-drugs
dm-roshan-kushwaha-ordered-health-committee-to-purchase-life-saving-drugs

डीएम रोशन कुशवाहा ने स्वास्थ्य समिति को जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के दिये आदेश

आरा,04 मई(हि.स.)।जिले के विभिन्न अस्पतालो में कोरोना से संक्रमित होकर जीवन और मौत से लड़ रहे मरीजो के बेहतर इलाज के लिए जीवन रक्षक दवाओं की बड़े स्तर पर खरीद की जाएगी। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोरोना की दवाओं की बड़े स्तर पर खरीद के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी मंगलवार से पूरी तरह सक्रिय हो उठे हैं और कोरोना के बेहतर इलाज को लेकर जीवन रक्षक दवाओं की खरीददारी करने की प्रक्रिया में युद्घ स्तर पर जुट गए हैं।जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबन्धक रंजीत कुमार ने स्वास्थ्य समिति से जुड़े कर्मियों को कोरोना के दवाओं की खरीददारी करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी कर लेने को कहा है। आरा सदर अस्पताल सहित जिले के जगदीशपुर अनुमण्डलीय अस्पताल सहित सभी प्रखण्डों के स्वास्थ्य केंद्रों पर अब कोरोना का इलाज करा रहे मरीजो को दवाओं की किल्लत से नही जूझना पड़ेगा।जिला प्रशासन ने दवाओं की भारी मात्रा में उपलब्धता को लेकर कार्यवाही तेज कर दी है।आरा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रेमडेसीवीर सहित कई जीवन रक्षक दवाओं की भारी कमी हो गई है।दवा कारोबारी कोरोना से सम्बंधित दवाओं पैरासिटामोल, अजीथ्रोमायसीन,विटामिन सी,विटामिन डी सहित कई जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने में जुट गए थे।स्थिति ऐसी हो गई कि जिले में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत होने लगी।मरीज और उनके परिजन परेशान हो उठे। दवाओं की कमी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कारवाई शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in