dm-investigated-community-kitchen-in-nawada
dm-investigated-community-kitchen-in-nawada

नवादा में सामुदायिक किचेन की डीएम ने की जांच

नवादा, 10 मई (हि स)। डीएम यशपाल मीणा ने सोमवार को वारिसलीगंज सामुदायिक किचन की जांच कर मीनू के अनुसार बेहतर भोजन देने का निर्देश दिया। डीएम मीणा ने कहा कि लॉकडाउन के समय गरीबों के लिए काम की थोड़ी दिक्कत जरूर हो गई है ।उनकी परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से ही सभी प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है। जरूरत को देखते हुए जिले के कई स्थानों में भी मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए भी काम की व्यवस्था की जाएगी । ताकि उन्हें परेशानी ना हो । उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को संवेदनशील बनकर कोरोना महामारी के समय गरीबों की मदद के लिए आगे आने का भी आह्वान किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी संपन्न व मजबूत हैं ।समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश करें। तभी हमारा समाज समतामूलक व मजबूत बन सकता है ।इस अवसर पर एसडीओ उमेश भारती भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in