dm-instructed-to-supply-quality-rice-after-meeting-with-millers
dm-instructed-to-supply-quality-rice-after-meeting-with-millers

डीएम ने मिलरों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण चावल आपूर्ति करने की दी हिदायत

सहरसा,08 जून(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विकास भवन के सभागार में मंगलवार को राइस मिलरों के साथ आपूति किये जा रहे सीएमआर की गुणवत्ता के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा की राइस मिलरों द्वारा आपूर्ति किये जा रहे चावल की गुणवत्ता में शिकायते मिल रही है । राइस मिलर गुणवत्ता पूर्ण चावल की आपूर्ति करे। कहा कि पैक्स की मिलीभगत से यदि खराब सीएमआर आपूर्ति करने या उनके स्तर से किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित राइस मिल को सील करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राइस मिलो द्वारा काफी टूट एव खराब गुणवत्ता के सीएनआर दिए जाने की मिल रही शिकायतों के आलोक में सभी राइस मिलो में जांच के लिये ज़िलाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मानक के अनुरूप गुणवत्ता पाए जाने पर ही मिल से निर्गमन का आदेश देंगे अन्यथा मानक के अनुसार नही पाए जाने पर उसे गोदाम भेजने की अनुमति नही देंगे। साथ ही सभी एजीएम को निर्देशित किया गया कि अगर दंडाधिकारी की उपस्थिति एव सूचना के बिना एसएफसी गोदाम में सीएमआर भेजा जाता है तो चावल की गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद ही गोदाम में प्रवेश देंगे अन्यथा उसे वापस कर देंगे तथा तत्सम्बन्धी रिपोर्ट ज़िलाधिकारी को देंगे। निर्देश दिये गये कि एजीएम के स्तर पर किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। राइस मिल कार्यरत स्थिति में रहना चाहिए। बन्द राइस मिल द्वारा चावल की आपूर्ति को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की जांच में लक्ष्मी राइस मिल बन्द पाए जाने एव अनियमितता के प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में ज़िलाधिकारी द्वारा उक्त राइस मिल से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने का आदेश दिया गया । सभी राइस मिलरों को निर्देश दिया गया कि शेष बचे 280 लॉट चावल सही एव मानक गुणवत्ता के अनुसार दे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in