dm-instructed-banks-with-low-cd-ratio-and-acp-to-improve
dm-instructed-banks-with-low-cd-ratio-and-acp-to-improve

डीएम ने कम सीडी अनुपात और एसीपी वाले बैंको को सुधार लाने का निर्देश दिया

किशनगंज 18 मार्च (हि.स.)।जिले में बैंको के स्तर पर लंबित कार्यों और समस्याओं पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने संबंधित विभाग के अधिकारीयों से आज समीझात्मक बैठक किया। देर शाम तक चलने वाले बैठक में जिलाधिकरी ने निर्धारित अनुपात से कम सीडी अनुपात और एसीपी वाले बैंको को सुधार लाने का निर्देश दिया। डीएम ने एलडीएम समेत सभी बैंक समन्वयक को जन कल्याणकारी योजनाओं पर स्वयं गंभीर होकर लाभ दिलाने का निर्देश दिया । बैंको के प्रदर्शन में सुधार के निमित एलडीएम मनोज कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर भी इस तरह की बैठक अर्थात् बीएलबीसी कराए और अगले माह क्रेडिट कैंप का आयोजन करें व नियमित रूप से विभिन्न बैंक क्रेडिट कैंप का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in