DM inspected the Center of Excellence
DM inspected the Center of Excellence

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का डीएम ने किया निरीक्षण

नालंदा, 31 दिसम्बर (हि.स.)।डीएम योगेंद्र सिंह गुरुवार को चंडी स्थित जिले के इकलौते सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे। सूबे में चंडी के अलावा एकमात्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वैशाली जिला में है। जहां फलों के पौधे तेयार होते हैं। जबकि, चंडी में सब्जियों की खेती के साथ उनके पौधे तैयार होते हैं। यहां किसानों के बीच डेमोंस्ट्रेशन के लिए विभिन्न प्रकार एवं प्रजातियों की सब्जियों की खेती अलग-अलग पॉलीहाउस एवं ओपन फिल्ड वातावरण में की जाती है। तथा दोनों दोनों पद्वतियों के माध्यम से उत्पादन के अंतर के बारे में किसानों को भ्रमण करा कर जानकारी दी जाती है। इस केंद्र में एक उच्चतम तकनीक की नर्सरी भी है। जहां 5 लाख पौधे उगाने की क्षमता है। इस सेंटर पर फिलहाल ब्रॉकली, रेड कैबेज, शिमला मिर्च, रंगीन शिमला मिर्च, सीडलेस खीरा, बैंगन, टमाटर आदि सब्जियों की खेती के साथ-साथ पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने यहां विभिन्न सब्जियों की खेती एवं नर्सरी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा अधिक से अधिक किसानों को डेमोस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान संजय कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक उद्यान ज्ञान चंद, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रभारी अभय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in