dm-inspected-evm-warehouse-gave-many-instructions
dm-inspected-evm-warehouse-gave-many-instructions

डीएम ने किया ईवीएम भण्डार गृह का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

नवादा 15 जून(हि.स.)। डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण किया । मौके पर मौजूद चुनाव से संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश दिए। डीएम मीणा ने बताया कि ईवीएम का बेहतर रखरखाव बहुत जरूरी है।जिसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों को सजगता के साथ ईवीएम के निरीक्षण में सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी ऐसी होगी जब भी पंचायत चुनाव या किसी भी चुनाव का समय आए तो हम बेहतरी के साथ अपने संयंत्रों का इस्तेमाल कर सकें। मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीनिवास को भी एक - एक ईवीएम का सही तरीके से रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर तरीके से रखरखाव जरूरी है। ताकि आने वाले समय में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in