dm-inspected-baijnathpur-papermill-on-instructions-of-industry-minister
dm-inspected-baijnathpur-papermill-on-instructions-of-industry-minister

उद्योग मंत्री के निर्देश पर डीएम ने बैजनाथपुर पेपरमील का किया निरीक्षण

सहरसा,03 मार्च(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को बैजनाथपुर पेपर मील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बंद पड़े पेपर मील के भवन, औद्योगिक संरचना सहित पूरे परिसर का सामान्य निरीक्षण किया। पेपर मील परिसर 48 एकड़ की भूमि में स्थित है।जिसमें वर्तमान में कोई अतिक्रमण नहीं है एवं यहां एनएच 107 के निर्माण में होने वाली सामग्री रखी गई है।उद्योग मंत्री के निर्देश के अलोक में जिलाधिकारी के द्वारा बैजनाथपुर स्थित पेपर मील के परिसर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को बैजनाथपुर पेपर मील का पूरा लेआउट तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त पेपर मील की स्थापना से लेकर बंद होने के कारणों सहित संक्षिप्त विवरणी तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैजनाथपुर पेपर मील की भूमि कनेक्टीविटी एवं ट्रांसपोर्टेशन के विभिन्न माध्यमों के दृष्टिकोण से काफी उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण लोकेशन है। विदित हो कि उद्योग विभाग द्वारा भविष्य में संभावित औद्योगिक इकाइयों, परियोजनाओं के संदर्भ में भूमि बैंक तैयार की जा रही है। कोसी परियोजना से संबंधित बेकार पड़ी भूमि को भी उक्त भूमि बैंक में सम्मिलित किये जाएंगे। पॉलिटेकनिक ढ़ाला के निकट मलवरी एक्सटेंशन सेंटर का नौ एकड़ भूमि एवं उसी के समाने बियाडा के छह एकड़ भूमि भी भूमि बैंक में सम्मिलित होंगे। सरकारी भू-खंड जो वर्तमान में अतिक्रमण मुक्त एवं अधिपत्य में है उसे चिन्हित कर विस्तृत भूमि बैंक का डाटा तैयार किये जाने के निर्देश के आलोक में जिलान्तर्गत भूमि को चिन्हित किया जा रहा है। इस अवसर पर महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in