dm-inaugurates-delivery-center-in-sahasoul
dm-inaugurates-delivery-center-in-sahasoul

डीएम ने सहसौल में प्रसव केंद्र का किया उद्घाटन

सहरसा,04 फरवरी(हि.स.)।जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के सहसौल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड का प्रसव केंद्र का जिलाधिकारी ने गुरुवार को फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अब जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर प्रसव केंद्र की सुविधा शुरू करने की कवायद चल रही है। सहसौल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करायी जाने वाली रेफ़रल एवं प्रसूति सेवाओं का डीएम ने मुयायना भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वेलनेस सेंटर, सहसौल में प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं के साथ साथ डिलीवरी प्वाइंट की शुरुआत की गई है। प्रसव सेंटर की शुरुआत होने से एएनएम व स्टाफ नर्स 24 घंटे मिलेंगी। स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी प्वाइंट की शुरुआत से बेलवारा और आसपास के लोगों में खुशी दिख रही है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in