dm-inaugurated-the-spice-and-furniture-industry
dm-inaugurated-the-spice-and-furniture-industry

डीएम ने मसाला व फर्नीचर उद्योग का किया उद्घाटन

सहरसा,22 जनवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत एवं वित्त पोषण के माध्यम से कोविड 19 लॉकडाउन में वापस आए प्रवासी श्रमिकों द्वारा संस्थापित मसाला उत्पादन इकाई देव इंडस्ट्रीज मसाला समूह पटुआहा एवं विश्वकर्मा फर्नीचर समूह बरसम सिमरी बख्तियारपुर का उद्घाटन किया। डीएम ने समूह के टीम लीडर से मसाला उत्पादन कार्य एवं आगे की रणनीति के बारे में जानकारी ली। समूह अध्यक्ष सह टीम लीडर संतोष तिवारी ने जिलाधिकारी को बताया कि वे फरीदाबाद में काम करते थे। समूह के अन्य 13 सदस्य भी फरीदाबाद, दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर कारखानों एवं संस्थानों में काम करते थे। कोविड-19 के लॉकडाउन अवधि में वे अपने गांव वापस आए हैं। सरकार के मदद से अपनी जमीन पर उन्होंने मसाला उत्पादन के लिए यह इकाई लगाया है। देव मसाला ब्रांड से गुणवत्ता के साथ मसालों को तैयार कर एवं पैकेजिंग कर स्थानीय बाजार में बेचने की योजना है।अब यहीं रहकर अपना काम करेंगे। रोजी-रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएंगे। जिलाधिकारी को आकर्षक रैपर पाउच में तैयार मसालों का नमूना दिखाया गया। जिलाधिकारी ने समूह के सभी सदस्यों को मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सब मिलकर काम करें व परिश्रम कर आगे बढ़ें। संस्थापित इकाई को विस्तार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को समूह में जोड़ें एवं उन्हें रोजगार मुहैया कराएं। अब आपका अपना रोजगार है। उन्होंने कहा कि राशि की जरूरत होने पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपको उपलब्ध करायी जाएगी। जिला प्रशासन के स्तर से सभी प्रकार के सहयोग प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि ब्रांड नाम से गुणवत्ता के साथ अपने उत्पादों का सबसे पहले गांव एवं पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केटिंग की शुरूआत करें। उसके बाद शहरी क्षेत्र में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से अपने उत्पादों को पहुंंचाएं। इस उद्योग में विस्तार की काफी संभावनाएं हैंं। अपने समूह को चलाना एवं बढ़ाना आप ही का काम है।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से बैंकों द्वारा आवश्यकता होने पर ऋण उपलब्ध करायी जाएगी। गुणवत्ता को मेनटेन रखें। मध्यान भोजन योजना में भी मसालों की जरूरत के लिए आर्डर के संबंध में सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित पंचायत मुखिया से कहा कि आज संस्थापित इस समूह को अपना सहयोग दें और इसे सशक्त बनाएं। वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बरसम में स्थानीय स्तर पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के उदेश्य से जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा फर्नीचर समूह के सदस्यों के अध्यक्ष सह टीम लीडर रवि कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि वे एवं समूह के अन्य 11 सदस्यगण दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश में टेबुल, कुर्सी, बेंच, सोफा सहित अन्य सामग्री बनाने का काम करते थे। लॉकडाउन के समय वापस वे अपने घर आए। अब तक व्यक्तिगत रूप से काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा सात लाख रूपये का ऋण इस इकाई को संस्थापित करने के लिए प्राप्त हुआ है।आज से हमलोग अपना काम करेंगे। जिलाधिकारी ने समूह का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मिलकर काम करें। राशि की जरूरत होने पर कम ब्याज दर पर अन्य योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां भी संबंधित पंचायत के मुखिया को अभिभावक के रूप में समूह को सहयोग करते हुए सशक्त बनाने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in