dm-inaugurated-fast-food-shop
dm-inaugurated-fast-food-shop

डीएम ने फास्टफूड दुकान का किया उद्घाटन

सहरसा,25 जनवरी(हि.स.)। कोविड-19 लॉक डाउन की अवधि में अन्य राज्यों से अपने घर आये प्रवासी श्रमिकों में से एक नवहट्टा प्रखंड के खड़का तेलवा पंचायत अंतर्गत दीवरा ओरिया रमौली के युवा मुहम्मद अखलाख एहसान उल हक का अपना रोजगार जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा फीता काटकर सोमवार को उद्घाटन किया गया। सहरसा नगर क्षेत्र के तिवारी चौक पर मुहम्मद अखलाख द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत प्राप्त ऋण से संस्थापित पिज्जा, वर्गर, फास्टफूड शॉप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि लॉकडाउन के पहले वे कहाँ रहते थे क्या करते थे। वर्तमान में अपना रोजगार करने में कोई कठिनाई समस्या है तो बताएं। मोहम्मद अखलाख ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि लॉक डाउन के पूर्व वे अशोक नगर नई दिल्ली में फास्ट फूड का स्टॉल के माध्यम से पिज्जा, वर्गर, रॉल आदि बनाकर एवं बेचकर अपना रोजगार करते थे। लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार बंद हो जाने पर मजबूरी में घर वापस आना पड़ा। आकर काफी दिन परेशान रहा। उप विकास आयुक्त द्वारा ऋण उपलब्ध करायी गयी। जिससे यह दुकान किया गया है। जिसमे मशीन लगाकर पिज्जा बेस, बर्गर, पॉव, आदि कच्चा सामग्री तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी ने अखलाख को कहा कि यदि अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है तो जिला नव प्रवर्तन योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकों से ऋण उपलब्ध करायी जाएगी। हम भी आपके दुकान से मंगाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in