dm-held-review-meeting-of-water-survey-work-in-every-field-of-the-decision-plan
dm-held-review-meeting-of-water-survey-work-in-every-field-of-the-decision-plan

डीएम ने निश्चय योजना के हर खेत में पानी सर्वेकार्य की समीक्षा बैठक की

सहरसा,24 फरवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार अपने कार्यालय वेश्म में बुधवार को निश्चय योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निश्चय योजना के तहत हर खेत को पानी योजना सरकार की प्राथमिकता मेंं है।पारदर्शी एवं बेहतर तरीके से सर्वे का कार्य पूरा करें। जिससे योजना के क्रियान्वयन में आसानी होगी। जहां सिंचाई की आवश्यकता है आकलन कर एवं लोगों से फीडबैक प्राप्त कर ग्रामसभा के आयोजन के माध्यम से हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे सर्वे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सभी संबंधित विभाग समन्वय करते हुए 15 दिनों के अंदर पूरा करें। उन्होंने हर खेत को पानी योजना के लिए नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग से जिले में सिंचाई व्यवस्था एवं सुविधा, सिंचाई के लिए नहरों एवं नलकूपों की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में हर खेत को पानी योजना के लिए किये जा रहे सर्वे के अंतर्गत कुल 1924 चिन्हित ग्राम, टोलों में से अब तक 481 टोलों में बैठकें आयोजित की गई है। जिसपर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया।प्रतिदिन हर प्रखंड में 20 ग्राम, टोलों में बैठक आयोजित कराने का निर्देश दिया. कृषि विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मियों की उपस्थिति बैठकों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि सर्वे कार्य में कृषि विभाग की सबसे अधिक जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि किये गये जीपीएस आधारित खेसरावार सर्वे डाटा को संबंधित पोर्टल पर ससमय अपलोड करायें।जिससे समीक्षा एवं अनुश्रवण समूचित रूप से किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिलान्तर्गत नहरों की स्थिति के संबंध में कार्यपालक अभियंता से समीक्षा करते कहा कि नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in