डीएम ने चुनाव कार्य के दौरान एक कर्मी की मौत होने पर पत्नी को दिया 15 लाख का चेक

DM gives 15 lakh check to wife on death of a worker during election work
DM gives 15 lakh check to wife on death of a worker during election work

सहरसा,09 जनवरी(हि.स.)। संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान कन्या उच्च विद्यालय मतगणना केंंद्र में कार्य के दौरान अत्यधिक तबीयत खराब होने व इलाज के क्रम में सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सर्व शिक्षा अभियान मुमताज आलम के निधन पर उनकी आश्रित पत्नी सबा प्रवीण को शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 15 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। अनुग्रह अनुदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इसकी अनुशंसा की थी। निहित प्रावधान एवं विभागीय आलोक में अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति राशि का भुगतान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी को स्वीकृत राशि के भुगतान का निर्देश दिया गया। सुपौल जिले के छातापुर अंचल के कैनजरा निवासी स्व. मुमताज आलम की आश्रित पत्नी सबा प्रवीण को चेक जिलाधिकारी द्वारा सौंपा गया। जिलाधिकारी ने सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल महादेव गुड़बसप्पा जिले में चुनाव संपन्न कराने के बाद तमिलनाडु राज्य जाने के क्रम में रास्ते में अपने गंतव्य स्थान से पहले 12 नवंबर को बीमार होने के कारण मृत्यु हो गई थी। ऐसी स्थिति में निर्वाचन कर्तव्य पर मानते हुए अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति की अनुशंसा जिलाधिकारी ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in