dm-gave-necessary-instructions-on-child-protection
dm-gave-necessary-instructions-on-child-protection

बाल संरक्षण पर डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

सहरसा,15 अप्रैल (हि.स.)। जिला बाल संरक्षण इकाई के संयोजकत्व में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण मुद्दे पर गठित जिला बाल संरक्षण समिति, जिला निरीक्षण समिति, चाइल्डलाइन सलाहकार परिषद एवं मानव व्यापार विरोधी इकाई की संयुक्त बैठक हुई। डीएम ने बालक गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सुरक्षित स्थान एवं चाइल्ड लाइन के कार्यों की अद्यतन समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए । उन्होने बालक गृह में अधीक्षक पद की बहाली, बालक गृह एवं सुरक्षित स्थान में अतिरिक्त होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षित स्थान में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति एवं चिकित्सक के नियमित भ्रमण की सुनिश्चित को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने संचालित तीनों गृहों में आवासीत बच्चों के लिए कोविड-19 की रोकथाम को लेकर नियमित चिकित्सकीय भ्रमण एवं जांच का निर्देश संबंधितों को दिया। उन्होंने श्रम अधीक्षक को नियमित रूप से श्रम प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के साथ ईट भट्टों पर बंधुआ मजदूरों को चिन्हित करने के अलावे कार्यरत मजदूरों को मिलने वाली सुविधा, मजदूरी एवं वस्तु स्थिति की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही बाल श्रम से विमुक्त बच्चों के संबंध में विभागीय निर्देश अनुरूप वित्तीय सहायता, विद्यालय में नामांकन, परिवार में पेंशन की अहर्ता रखने वाले व्यक्ति को चिन्हित करने, राशन कार्ड की उपलब्धता सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ें जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अड़हुल देवी, नगर परिषद अध्यक्ष रेणु सिन्हा, सभी गृहों के प्रतिनिधि सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in