dm-gave-necessary-instructions-after-inspecting-the-vaccination-centers
dm-gave-necessary-instructions-after-inspecting-the-vaccination-centers

डीएम ने टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

सहरसा,11 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सेशन साइट्स पर चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य का रविवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लगभग 14 जगहों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 45 वर्ष एवं इससे उपर के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करें। जिससे कोविड महामारी से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद में लोगों को पूरे सुरक्षित रहने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकले एवं मास्क का प्रयोग करें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहें।उन्होंने कहा कि कोविड-19 का 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका अवश्य लेंं। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं कारगर है।जिले में एक भी ऐसे कोरोना मरीज सामने नहीं आए है जिन्होंने कोविड का टीका लिया है। उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्र पर लोगों के बैठने सहित समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।उन्होने वैक्सीन के साथ साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी नियमित रूप से करें ताकि सभी सुरक्षित रहें । हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in