dm-flagged-off-corona-awareness-chariot
dm-flagged-off-corona-awareness-chariot

डीएम ने कोरोना जागरूकता रथ को झंडी दिखा किया रवाना

सहरसा,08 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना से बचाव एवं मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता को लेकर 10 जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में घूमकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।खासकर नगर परिषद क्षेत्र में इसकी भयावहता बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है। यह रथ शहरी क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करेगा।उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है।लगभग 90 प्रतिशत संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्र में ही अब तक मिले हैं। ऐसे में आवश्यकता होने पर ही लोग घरों से निकले एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।घरों से निकलते समय मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंस बना कर रहें। समय-समय पर हाथ धोते रहें।इन सब उपायों से हम कोरोना को एक बार फिर से मात दे सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in