कोविड-19 के दूसरे डोज के टीकाकरण की प्रगति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया

dm-expressed-dissatisfaction-over-progress-of-second-dose-vaccination-of-kovid-19
dm-expressed-dissatisfaction-over-progress-of-second-dose-vaccination-of-kovid-19

किशनगंज 08 अप्रैल (हि.स.)।जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं सामेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित रचना भवन,डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को की गई। जिले में कोविड-19 के दूसरे डोज के टीकाकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त कर उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के दुसरे डोज की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।जिले में प्रतिदिन 8920 योग्य व्यक्ति के टीकाकरण कराने का लक्ष्य के अनुसार सभी सत्र स्थलों पर कार्य करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारियों को दिया। जिले में कुल स्वास्थ्यकर्मियों का प्रथम डोज टीकाकरण में सूबे में 26 वा एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का दुसरे डोज टीकाकरण में सूबे में 27 वा रैंक है , वही टीकाकरण के बावत बैठक में उपस्थित आई.सी.डी.एस. के परियोजना पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सिविकाओं एवं सहायिकाओं का दूसरा डोज का टीका यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 62 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है। वर्तमान में जिले में कुल 47,769 लोगो को प्रथम डोज एवं 9,437 व्यक्ति को दूसरा टिका लगाया गया है । जिला स्वास्थ्य सचिव श्रीनंदन ने कहा कि संक्रमण के समय भी स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना हमारा कर्तव्य है। उन्होनें कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुचारु रूप से क्रियान्वयन करने के लिए सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया| जिसमें सातों प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए दी जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in