dm-directs-55-ddos-of-the-district-to-submit-property-details-by-28-february
dm-directs-55-ddos-of-the-district-to-submit-property-details-by-28-february

डीएम ने जिले के 55 डीडीओ को 28 फरवरी तक संपात्ति का ब्यौरा जमा करने का दिया निर्देश

सहरसा,22 फरवरी(हि.स.)। इस वर्ष भी जिले मे पदस्थापित समूह क, ख, ग, के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्व की विवरणी जमा कराने की अंतिम समय 28 फरवरी तक बढायी गई है| पूर्व में यह तिथि 20 फरवरी तक ही थी | जिला आईटी मैनेजर लखिन्द्र महतो ने सोमवार को यहाँ बताया कि जिले के सभी डीडीओ को निर्धारित समय तक संपत्ति का ब्योरा जमा कराने का निर्देश दिया गया है। सरकार के अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस जिला में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल एवं अचल संपत्ति की वेबसाइट पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर अपलोड कराया जाना है। जिसको लेकर सभी डीडीओ को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों सहित स्वयं के संपत्ति सहित अन्य निर्धारित व्योरा 20 फरवरी तक दो प्रति में जमा करने का निर्देश दिया गया था। जिनमें 56 डीडीओ ने व्योरा जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 174 डीडीओ में 119 डीडीओ ने व्योरा जमा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कृषि कार्यालय सहित पीएचसी सोनवर्षा महिषी, सलखुआ, नवहट्टा, चंद्रायण, अनुमंडलीय पीएचसी सिमरी बख्तियारपुर, एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, बीडीओ सत्तर कटैया, कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी, अंचलाधिकारी सौर बाजार, सत्तर कटैया, नवहट्टा, सोनवर्षा सहित 55 डीडीओ ने चल अचल संपत्ति ब्यौरा जमा नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in