dm-asks-for-justice-on-the-information-about-the-demolition-of-shops-allotted-in-super-bazaar-road
dm-asks-for-justice-on-the-information-about-the-demolition-of-shops-allotted-in-super-bazaar-road

सुपर बाजार रोड में आवंटित दुकानें तोड़े जाने की सूचना पर डीएम से लगायी न्याय की गुहार

सहरसा,09 मार्च(हि.स.)।सुपर बाजार रोड स्थित दुकानों के तोडे जाने की मौखिक सूचना पर मंगलवार को दुकानदारों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। उन्होंने रोजी-रोटी छिन जाने की बात कही। ज्ञात हो कि थाना चौक से सुपर बाजार की ओर जाने वाले सड़क के पश्चिमी भाग में 1998 ई में नगर परिषद द्वारा 32 दुकानें बनाकर दुकानदारों को आवंटित किया था।इसमें विगत 22 वर्षों से दुकानदार अपनी दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। इस बीच शहरी क्षेत्र में जल निकासी को लेकर बुडको द्वारा बनाए जा रहे नाला का कार्य सुपर मार्केट से शुरू किया गया है। यह नाला का निर्माण तभी संभव हो सकता है जब जिला परिषद की इन सभी दुकानों को तोड़कर हटाया जाएगा। ऐसे में यहां रोजी रोटी कर रहे सभी दुकानदारों के रोजी-रोटी छीनने का डर व्याप्त है।दुकानदार चंदन कुमार,पन्ना लाल चौधरी, शिव शंकर, हिमांशु कुमार ने बताया कि मौखिक सूचना दी गई है कि नाला निर्माण को देखते हुए इन दुकानों को तोड़ा जाएगा।जिससे दुकानदारों के बीच भय का माहौल बन गया है। जिसको लेकर सभी दुकानदारों ने जिलाधिकारी को आवेदन दे आग्रह किया है कि उनके परिवार के भरण-पोषण को ध्यान में रखते हुए इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें। जिससे दुकानदार अपने व्यवसाय को यथास्थिति रखते हुए जीवन सुरक्षित ढंग से चला सकेंं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के समक्ष सभी दुकानदारों ने गुहार लगायी है। मौके पर संजय कुमार पंजियार, बैजनाथ साह, संजीव कुमार, अशोक कुमार चंद्र भूषण कुमार, राजू साह, बबलू कुमार, विष्णु कुमार, पवन कुमार, शंभू ठाकुर, मो इरशाद, अमित कुमार, संजय कुमार, गगन स्वर्णकार, देवांशु कुमार, मो मसूद आलम, भूषण कुमार, भरत कुमार ठाकुर, रामचंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in