divyang-shot-dead-during-panchayati
divyang-shot-dead-during-panchayati

पंचायती के दौरान दिव्यांग की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय, 23 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की रात भी अपराधियों ने पंचायती के दौरान एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घटनास्थल पर काफी देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना सिंघौल ओपी क्षत्र के रचियाही वार्ड संख्या-चार की है। मृतक शिबू पासवान के पुत्र शत्रुघ्न पासवान है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दिन में पीसीसी ढ़लाई हो रहा था। गांव के ही बदमाशों ने आकर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था। इस विवाद के दौरान पत्थर बाजी की घटना भी हुई थी। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों के खिलाफ पंचायत बुलाया तथा सभी ने निर्माण में बाधा करने का विरोध जताया। इसी दौरान रात करीब दस बजे अपराधियों ने पंचायत में पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलीबारी होते ही भगदड़ मच गई तथा भागने के दौरान मृतक शत्रुघ्न पासवान को गोली लग गई। अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in