districtwide-call-of-aisa-held-at-various-places
districtwide-call-of-aisa-held-at-various-places

आइसा के जिलाव्यापी आह्वान पर जगह-जगह प्रतिवाद आयोजित

दरभंगा, 22 मई (हि.स.)। इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के जिलाव्यापी आवाहन पर शनिवार को जगह-जगह प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएमसीएच में बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को अविलंब चालू करने, छात्र- शिक्षक-कर्मचारी के लिए विवि व महाविद्यालय में टीकाकरण की गारंटी करने,18 से 44 वर्ष के टीकाकरण में ऑनलाइन की बाध्यता को खत्म करने, पंचायतों में बन्द पडे स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू कर टीकाकरण व जांच की व्यवस्था करने, मिथिला विवि के स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर की बहाली करने, डीएमसीएच में बंद परे वेन्टीलेटर मशीन को अविलंब चालू करने, अनुमंडल अस्पताल को वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन, आईसीयू की व्यवस्था करने, मरीज के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी की सुरक्षा की गारंटी करने, कोरोना इलाज में निजी अस्पताल के मनमानी पर रोक लगाने तथा डीएमसीएच में ऑक्सीजन के कारण हुई महिला के मौत के जिम्मेवार अस्पताल अधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधन पर करवाई करने की मांग की गई। आइसा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रिंस राज की अद्यक्षता में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in