लखीसराय के जिलाधिकारी समेत पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला
लखीसराय के जिलाधिकारी समेत पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखीसराय के जिलाधिकारी समेत पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

संजय कुमार सिंह बनाए गए लखीसराय की डीएम पटना, 16 जुलाई (हि.स.) । कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशानिक सेवा के पांच अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। बदले गए आईएएस अधिकारियों में लखीसराय के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को लखीसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। संजय कुमार सिंह पहले बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात थे। इसके अलावा राज्य सरकार ने वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी योगेंद्र कुमार चौधरी को लखीसराय डीएम के पद से हटाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार झा को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है। वह निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर तैनात थे। वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल मीणा को लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव के पद से स्थानांतरित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। जबकि श्रम संसाधन विभाग में श्रम आयुक्त के पद पर तैनात वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री रंजीता को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in