district-officer-reviewed-meeting-regarding-pulse-polio-task-force-and-kovid-vaccination
district-officer-reviewed-meeting-regarding-pulse-polio-task-force-and-kovid-vaccination

पल्स-पोलियो, टास्क-फोर्स एवं कोविड टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

पूर्णिया, 12 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पल्स-पोलियो, टास्क-फोर्स एवं कोविड टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी कि जिले मे बीते जनवरी माह में सात लाख 88 हजार (लगभग 91 प्रतिशत) बच्चों को पल्स-पोलियो ड्रोप दिया गया था। इस पल्स-पोलियो अभियान को एक बार फिर 27 जून से 01 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा। इस बाबत इस बात का निर्देश दिया गया कि इस दौरान प्रखंड स्तर पर प्रखंड टास्क-फोर्स की बैठक कर कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईजर तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्य का निष्पादन करें। वहीं बायसी पीएचसी के एमओआईसी द्वारा प्रदर्शन खराब रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिले में अभियान चलाकर भेक्सिनेशन कराने का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीँ समाहरणालय सभागार के आगे कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाये जाने और जिसमें 12 एवं 13 जून को सभी अधिकारी एवं कर्मियों उनके परिवार के सदस्यों का भी कोविड टीकाकरण किये जाने की जानकारी दी गयी। यह टीकाकरण का कार्य 11 बजे से पांच बजे सायः तक किया जाएगा। हिन्दुस्थान सामाचार/नंदकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in