District Magistrate leaves voter awareness chariot
District Magistrate leaves voter awareness chariot

मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने किया रवाना

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर से शनिवार को मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से अनुमंडल वार चिन्हित क्षेत्रो में निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत आम नागरिकों/मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। बता दें कि बीते 16 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान नियमानुकूल निर्धारित प्रारूप में नये मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने, मतदाताओं की प्रविष्टियों के सुधार करने, विधानसभा अंतर्गत बूथ स्थानांतरण आदि के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। रवाना किये गये जागरूकता रथ द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग द्वारा अनुमोदित लघु चलचित्र के माध्यम से आम नागरिकों/मतदाताओं को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जागरूक किया जाएगा। ज्ञात हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत 10 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान अंतर्गत अर्हता तिथि 01 के आधार पर नए मतदाताओं ने पंजीकरण के लिए एवं नियमानुकूल अन्य प्रयोजन के लिए आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप में) स्वीकार किए जाएंगे। उक्त दिवस के अवसर पर सम्बन्धित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित रहेंगे। जागरूकता रथ की रवानगी के अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पाण्डेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी स्वेता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in