district-level-urdu-workshop-organized
district-level-urdu-workshop-organized

जिलास्तरीय उर्दू कार्यशाला का आयोजन

समस्तीपुर, 09मार्च (हि.स.)।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के योजनान्तर्गत जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा संचालित जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।जिसमें की विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर युनूस हकीम,अध्यक्ष -बिहार अल्पसंख्यक आयोग पटना उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यशाला सेमिनार एवं मुशायरा बैठक में श्री शारिक रहमान लवली, उपसभापति नगर परिषद, समस्तीपुर श्री रविंद्र कुमार दिवाकर- अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर डॉ सुनीता सोनू , प्रभारी जिला उर्दू कोषांग समस्तीपुर श्री आबिद सुबहानी, वाणिज्य कर पदाधिकारी समस्तीपुर श्री राकेश रोशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूसा अली एकराम, विशेष कार्य पदाधिकारी समस्तीपुर आदि अतिथिगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा संबोधन में कहा गया कि उर्दू भाषा के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास किए हैं और आगे भी करती रहेगी। उर्दू की महत्ता को बिहार सरकार ने इस कदर महत्व दिया है कि बिहार सरकार के सभी कार्यालयों के साइन बोर्ड हिंदी के साथ उर्दू में लिखने का आदेश प्राप्त है। बिहार सरकार के प्रयास से जिला स्तर और राज्य स्तर पर उर्दू से संबंधित जो भी समस्याएं आएंगी उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी से बात करके समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे। प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाने हेतु व्यवस्थापक के रूप में जिला गोपनीय प्रशाखा से मोहम्मद तारेकुज्जमा (जमा साहब) उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in