district-level-one-day-bankers-seminar-organized
district-level-one-day-bankers-seminar-organized

जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर्स संगोष्ठी का आयोजन

सहरसा,22 फरवरी(हि.स.)।आरसीटी सभागार में सोमवार को नाबार्ड के बैनर तले जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।समारोह को संबोधित करते नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि संयुक्त देयता समूह समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे छोटे-छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि तीन-चार लोगों का समूह बनाकर इस आवेदन को बैंक तक पहुंचाना नाबार्ड से जुड़े संस्था का काम है।उस समूह का ऋण निर्गत करने से लेकर ऋण वसूली तक सभी कार्य संस्था का होता है। इस समूह में भूमिहीन किसान, बटाईदार किसान, मौखिक पाटीदार तथा छोटे-छोटे कृषि से जुड़े समूह के सदस्य हो सकते हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक आरके झा ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों से इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसमें व्यवस्था बैंक का होता है एवं काम नाबार्ड द्वारा स्वीकृत संस्था करती है एवं उसे मजदूरी नाबार्ड देती है। आरसीटी निदेशक विनोद कुमार ने बैंकर को संबोधित करते कहा की किसानों को उनके व्यवसाय में वृद्धि के लिए उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम आरसीटी करेगा। जिससे किसानों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम का संचालन भेबीबीजेएफ के प्रतिनिधि बृजेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर राजन कुमार झा, विनोद कुमार, पंकज कुमार, कुंज बिहारी, संजीव कुमार, अनिल सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, कृष्ण किंकर, हरेराम कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in