district-administration-strict-to-make-holi-and-shab-e-barat-peaceful
district-administration-strict-to-make-holi-and-shab-e-barat-peaceful

होली व शब-ए-बरात शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त

किशनगंज 27 मार्च (हि.स.)।इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात पर्व एक साथ शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की विधि- व्यवस्था सख्त है। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की संयुक्त अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को विधि व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद सहित प्रमुख एवं सभी थानाध्यक्ष ऑनलाइन वीसी के माध्यम से उपस्थित रहें। डीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में डीजे एवं मद्यपान पूर्ण प्रतिबंध रहेगें ।आदेश के उलंघन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होनें कहा कि इस वर्ष होलिका दहन और शब-ए-बरात एक ही दिन है। रात्रि में मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान जाते हैं और इबादत करते हैं। वर्ष इसी दिन रात्रि में होलिका दहन भी है अतएव वैसे कब्रगाह, जिसके समीप होलिका दहन किया जाता है पर रात में प्रशासनिक उपस्थिति अनिवार्य होगी और प्रशासन को पूरी रात मुस्तैद रहना होगा। एसपी आशीष ने कहा कि प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अपने कर्मी क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहें। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर आवश्यक कार्रवाई करें तथा जहाँ कहीं भी पूर्व में किसी भी त्योहार के अवसर पर विवाद हुआ है,वहाँ विशेष नजर रखें तथा वहाँ पूर्व में ही निरोधात्मक कार्रवाई करें। यदि पर्व में कहीं से किसी घटना की सूचना किसी पदाधिकारी को मिलती है तो वे अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए स्वयं उस स्थल को मार्च करें। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in