discussion-on-preparation-for-transparent-and-peaceful-pacs-elections
discussion-on-preparation-for-transparent-and-peaceful-pacs-elections

पारदर्शी व शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

भभुआ,06 अप्रैल (हि स)। कैमूर के जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ल ने पैक्स चुनाव के लिए आयोजित बैठक में कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया।डीएम के कार्यालय कक्ष मे सोमवार को हुई बैठक में जिले के चांद प्रखंड के सौखरा पैक्स के प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन पर चर्चा हुई। आगामी 07 अप्रैल को पैक्स चुनाव का मतदान एवं मतगणना भी निर्धारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान के दिन पहले प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी अपने आवंटित सेक्टर में भ्रमण कर सुनिश्चित हो लेंगे कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। विशेष रुप से यह ध्यान रखा जाएगा कि अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है।इस पर विशेष रुप से निगरानी रखी जाए तथा इसमें किसी प्रकार की शिकायत की सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें बताया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव 2021 को पारदर्शी एवं शांति पूर्ण स्वास्थ्य एवं वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है तथा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189-223319 है। मतदान की तिथि को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल तथा एंबुलेंस को क्रियाशील अवस्था में रखेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सेवा ली जा सके। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पूर्व सेनीटाइज किया जाएगा। बैलट बॉक्स एवं अन्य सामग्रियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान केंद्र पर कार्यरत मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए मास्क एवं डिस्पोजेबल ग्लब उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान केंद्र परिसर में मतदान के प्रवेश के वक्त ही उनके हाथों को साबुन पानी से धोने की व्यवस्था की जाएगी।इसके लिए प्लास्टिक की बाल्टी एवं साबुन की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश के वक्त प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक मतदाता मास्क, गमछा या अन्य कपड़े से मुंह नाक ढके हो। केवल मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने हेतु इसे हटाया जाएगा तथा मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर लगने वाली कतार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया जाएगा, जिसमें मतदाता खड़े होंगे। मतदान हेतु कमरे में प्रवेश करते समय एवं मतदान के बाद कमरे से बाहर जाते समय प्रत्येक मतदाता के हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज कराया जाएगा। वोटिंग स्टिक को पकड़ने के लिए टिशू पेपर की व्यवस्था की जाएगी।वोटिंग करने के बाद मतदाता द्वारा इस्तेमाल की गई पेपर को डस्टबिन में डलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए निर्दिष्ट स्थान पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी। पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी द्वारा भी मतपत्र देने के क्रम नियम अनुकूल सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in