direction-to-arrange-accommodation-for-entrepreneurs-workers-workers
direction-to-arrange-accommodation-for-entrepreneurs-workers-workers

उद्यमियों, कामगारों, श्रमिकों के लिए आवास की व्यवस्था करने का निदेश

बेतिया, 04 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सभी के प्रयास से पश्चिम चम्पारण जिले में विभिन्न कलस्टरों का निर्माण कराया गया है। साथ ही चनपटिया में स्टार्टअप जोन संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा इसी जिले में अपना उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के मद्देनजर बहुत सारे उद्यमी अपना उद्यम शुरू करने के इच्छुक हैं। इन सभी को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद इन उद्यमियों को दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरिंग की दिशा में भी कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। बहुत सारे युवा जो हाई स्किल्ड हैं, इसी जिले में विभिन्न इलेक्टोनिक्स पार्ट्स का निर्माण करना चाहते हैं। इन युवाओं को पुनः प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था की जानी है। साथ ही इनके उद्यम को कलस्टर के रूप में शुरू कराने के लिए फंडिंग, ब्रांडिंग आदि की समुचित व्यवस्था की जानी है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है कि युवाओं को उनके हुनर के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करायी जाय। इस के लिए सभी अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसी जिले में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी जीविकोपार्जन के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना होगा, उन्हें इसी जिले में उनके हुनर के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के टाॅय का निर्माण करने के इच्छुक कई युवा इसी जिले में टाॅय का निर्माण करना चाहते हैं। कई युवा हाईली स्किल्ड हैं तथा उन्हें अच्छा-खास अनुभव भी हैं। ऐसे ही अन्य कई युवा हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करना चाहते हैं। इन सभी को हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन को हमेशा तैयार रहना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टार्टअप जोन सहित अन्य कलस्टरों के समीप विभिन्न उद्योगों का संचालन कर रहे उद्यमियों, कामगारों, कर्मियों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था भी की जानी है ताकि उद्योगों के संचालन में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। इस के लिए समुचित कार्रवाई करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत स्थलीय सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। कार्यपालक अभियंता, बियाडा को निदेश दिया गया कि स्टार्टअप जोन अंतर्गत सैकड़ों उद्यमी अपना उद्योग शुरू करना चाहते हैं। इन सभी के उद्योगों का अधिष्ठापन करने के लिए पर्याप्त स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। खाली पड़े विभिन्न गोदामों का साफ-सुथरा कराया जाय तथा अन्य मेंटेंनेंस वर्क अविलंब पूर्ण करा लिया जाय। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, बियाडा अनुज शुक्ला, एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, प्रबंधक, डीआरसीसी, शैलेश पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in