dibra-won-the-match-by-one-goal-opening-the-mahavir-football-tournament
dibra-won-the-match-by-one-goal-opening-the-mahavir-football-tournament

महावीर फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, दिबरा ने एक गोल से जीता मैच 

पूर्णिया, 2 मार्च (हि. स.)। रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी हाईस्कूल क्रीडा मैदान में महावीर फुटबॉल मैच टूर्नामेंट का मंगलवार से आगाज हुआ। इसका विधिवत उदघाटन बिहार के प्रसिद्ध गोल्ड मेडेलिस्ट हॉकी खिलाडी सह शारीरिक शिक्षक कृष्णानंद सिंहा ने फीता काटकर किया। उदघाटन मैच बी कोठी के मैच स्टार इलेवन फुटबॉल क्लब दिबरा बाजार एवं सरना फुटबॉल क्लब बाघमारा पूर्णिया के बीच खेला गया। खेल चालीस-चालीस मिनट का खेला गया तथा दोनों ओर से दो-दो गोल दागे गए। मैच को टाई होते देख आयोजक ने पांच-पांच बॉल दोनों टीमों द्वारा खेलने के लिए दिया। इसमें दिबरा बाजार के खिलाडियों ने एक गोल पूर्णिया के खिलाफ दागकर मैच अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर बीमार चल रहे तथा व्हील चेयर पर खेल के मैदान पर पहुंचे कृष्णानंद सिंहा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खिलाडी अपनी जिंदगी में हमेशा जीतने का ही प्रयास करते हैं। जीत-हार लगी रहती है, लगातार प्रयास करने से ही खिलाडियों को सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के चकाचैंध में हासिये पर जा रहे फुटबॉल मैच को इस धरती ने आजतक जीवित रखा है, वे इसके लिए यहां के आयोजकों को साधुवाद देते हैं। मौके पर प्रमुख रेखा देवी, मुखिया शान्ति देवी, डॉ अंगद कुमार चौधरी, मिथिलेश सिंह सहित हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद थे। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in