प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण करने बेगूसराय के दियारा इलाका पहुंचे बॉलीवुड एक्टर
प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण करने बेगूसराय के दियारा इलाका पहुंचे बॉलीवुड एक्टर

प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण करने बेगूसराय के दियारा इलाका पहुंचे बॉलीवुड एक्टर

बेगूसराय, 13 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए बनाए गए पत्रक के वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न विधाओं के व्यक्तित्व भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अभिनेता अमिय अमित कश्यप शनिवार को पत्रक का वितरण करने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाका पहुंचे और लोगों से सीधा संवाद कायम किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के मात्र एकवर्ष के अंदर देश के विकास हेतु किये गए कई अभूतपूर्व निर्णय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशनपुर पंचायत के मुखिया श्रीराम राय के आवास पर पत्रक का वितरण करते हुए अभिनेता ने कहा कि आज देश विकास के स्वर्णकाल में है, पूरी दुनिया में नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या राम मंदिर के निर्माण का मामला, जम्मू कश्मीर की जटिल समस्याओं को बड़ी सूझ बूझ के साथ खत्म किया गया, जिसे इतिहास याद रखेगा। प्रभाकर राय ने कहा कि बछवाड़ा के विकास के बिना बेगूसराय के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। विकास के लिए यहां के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in