dialysis-center-will-prove-to-be-important-in-the-survival-of-the-poor-dm
dialysis-center-will-prove-to-be-important-in-the-survival-of-the-poor-dm

गरीबों की जीवन रक्षा में अहम सिद्ध होगी डायलिसिस केन्द्र:डीएम

नवादा 13 फरवरी (हि.स.)। डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार की दोपहर नवादा सदर अस्पताल परिसर में पांच सैया वाले डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया। जिसमें फिलहाल राशन कार्ड धारियों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा । मौके पर सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह भी उपस्थित थे । डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि नवादा का यह नवस्थापित डायलिसिस केंद्र गरीबों की जीवन रक्षा में अहम साबित होगी। इस कार्य के लिए नवादा वासियों को पहले नवादा से बाहर पटना या कहीं अन्यत्र जाना पड़ता था । जिसकी सुविधा अब नवादा में उपलब्ध हो गए ।उन्होंने कहा कि पांच बिस्तर का अत्याधुनिक यंत्रों से लैश यह डायलिसिस केंद्र नवादा वासियों की सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम बन जाएगी ।उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर योग्य चिकित्सकों की मदद से यह डायलिसिस केंद्र बेहतर काम करेगा ।डॉ विमल कुमार सिंह ने कहा कि योग्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को इस डायलिसिस केंद्र में पदस्थापित कर दिया गया है। ताकि बेहतर तरीके से इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in