devotees-took-a-dip-of-faith-in-the-ganges-on-the-day-of-maghi-purnima-went-to-deoghar-on-foot-with-water
devotees-took-a-dip-of-faith-in-the-ganges-on-the-day-of-maghi-purnima-went-to-deoghar-on-foot-with-water

माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, जल लेकर पैदल देवघर हुए रवाना

भागलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। माघी पूर्णिमा को लेकर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों सहित सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक लोगों का पहुंचना जारी रहा। गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। गंगा स्नान के लिए झारखंड, उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए सुरक्षित स्नान को लेकर नगर परिषद द्वारा बांस का बैरिकेडिंग कराया गया था। गंगा स्नान के बाद हजारों की संख्या में कांवरिया बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक हेतु पैदल देवघर की ओर रवाना हो गए। ओम नमः शिवाय, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, मोर भंगिया क मनाई दे हो भोलेनाथ मोर जोगिया का मनाई द के नारे गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ गुंजायमान रहा। दरभंगा सीतामढ़ी, बेगूसराय , मधुबनी, समस्तीपुर और सहरसा से आये कांवरियों ने जलपात्र में गंगा जल भरकर नियम निष्ठा से फूल, बेलपत्र, अक्षत, धूप, दीप और मोतीचूर लड्डू के भोग लगाए, कांवर पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया और नाचते गाते बाबा भोलेनाथ की नगरी की ओर प्रस्थान किया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in