devotees-offer-fierce-obeisance-at-baba-gorakhnath-dham-temple
devotees-offer-fierce-obeisance-at-baba-gorakhnath-dham-temple

बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने जमकर चढ़ाया चढ़ावा

कटिहार, 13 मार्च (हि.स.)।कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड अवस्थित मिनी बाबा-धाम के नाम से मशहूर बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में इस वर्ष महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर चांदी के चढ़े आभूषणों के अलावा दानपात्र व चंदे के रूप में कुल 02 लाख 99 हजार 035 रुपये नगद प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक को लेकर यहां हर साल बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल भूटान सहित कई देशों से कांवरियों की टोली आती है। गोरखनाथ धाम कमिटी के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर दानपेटी से नगद 1,27,680 रुपये, मेला दुकानदारों से 1,71,355 रुपये चंदा के रूप में प्राप्त हुआ। अक्षय सिंह ने बताया कि मंदिर में दान स्वरूप चांदी के आभूषणों में चांदी के त्रिशूल 03 पीस, आंख 02 तथा चांदी के छोटे छोटे टुकड़ों से बना हुआ 11 आभूषण मंदिर में दान स्वरूप प्राप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in