तीन पार्षदों के समर्थन वाली मेयर अल्पमत में, सरकार करे बर्खास्त : उप महापौर
तीन पार्षदों के समर्थन वाली मेयर अल्पमत में, सरकार करे बर्खास्त : उप महापौर

तीन पार्षदों के समर्थन वाली मेयर अल्पमत में, सरकार करे बर्खास्त : उप महापौर

पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। पटना नगर निगम की उप महापौर मीरा देवी ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले शुक्रवार को चुपके-चुपके विश्वास मत हासिल करने वाली महापौर सीता साहू के पक्ष में महज तीन पार्षद हैं और उनके खिलाफ 41 पार्षद हैं। यह कल के मतदान से पता चला। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में चार पार्षदों ने मतदान किया जबकि 36 पार्षदों ने महापौर के रवैये से नाराज होकर खुद को मतदान से अलग रखा। इसके अलावा पार्षद विनय कुमार पप्पू कोरोना संक्रमण के चलते घर पर हैं। मतलब अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सभी 41 पार्षद अब भी अपने मत पर कायम हैं। जबकि मेयर के पक्ष में महज तीन पार्षद हैं जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया। इसलिए उप महापौर मीरा देवी ने बिहार सरकार से मांग की है कि नगर आयुक्त की मिलीभगत से अविश्वास प्रस्ताव का मज़ाक उड़ाने वाली अल्पमत में रही महापौर सीता साहू को बर्खास्त कर नये सिरे से महापौर का चुनाव कराये या सीता साहू को फिर से सदन का सही ढंग विश्वास प्राप्त करने का आदेश दे। साथ ही सीता साहू अपने उपर लगे आरोप का सभी पार्षदों के समक्ष जवाब दें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in