deputy-chief-minister-holds-revenue-meeting-internal-resources-and-review-meeting-with-budco-officials
deputy-chief-minister-holds-revenue-meeting-internal-resources-and-review-meeting-with-budco-officials

उप मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रहण,आंतरिक संसाधन और बुडको के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर, 14 फरवरी (हि.स.) । बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को ज़िले के समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व संग्रहण/आंतरिक संसाधन के साथ बुडको के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, मुजफ्फरपुर,बोचहां एवं बरुराज के विधायक ,प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ,जिलाधिकारी प्रणव कुमार,नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय एवं सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें। सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी को मिले।पदाधिकारी क्षेत्रों में जाकर आम-आवाम की समस्याओं से न केवल रूबरू होंं बल्कि उनके निराकरण की दिशा में त्वरित कार्य करें।अपर समाहर्ता डीसीएलआर अंचलों में जाएं। अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। राजस्व संग्रहण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने के साथ सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य अधिकारी करें। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने उप मुख्यमंत्री को पौधा देकर स्वागत किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने विभागवार राजस्व से सबंधित निर्धारित लक्ष्य एवं उसके विरुद्ध अद्धतन उपलब्धि की समीक्षा की।इस क्रम में उन्होंने स्प्ष्ट हिदायत दी कि जनता के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के क्रम में अवर निबंधक मुजफ्फरपुर ने बताया कि निबंधन में वार्षिक 264 करोड़ लक्ष्य है जिसमें अभी तक 152 करोड 81 लाख की वसूली की गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 224 करोड़ वार्षिक लक्ष्य में अभी तक 134 करोड़ 90 लाख की वसूली की गई है। उपमुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष में अब कम समय बचा है। ऐसे में राजस्व वसूली में तेजी लायें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में वाणिज्य कर विभाग की ओर से बताया गया है कि वार्षिक लक्ष्य 795 करोड़ 59 लाख के विरुद्ध 456 करोड़ 98 लाख राजस्व का संग्रहण किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने वाणिज्य कर से संबंधित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण में वाणिज्य कर की अहम भूमिका है।अतः राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं। राष्ट्रीय बचत के तहत 175 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कुल वसूली 172 करोड़ 22 लाख रुपया की हुई है जबकि नगर निगम मुजफ्फरपुर के निर्धारित लक्ष्य 25 करोड़ 71 लाख रुपय के विरुद्ध वसूली 9 करोड़ 51 लाख की हुई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध वसूली का प्रतिशत संतोषजनक नहीं है।राजस्व संग्रहण में तेजी लायें । बैठक में उपस्थित राजस्व मंत्री ने आंतरिक संसाधन से संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राजस्व संग्रहण में जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उनकी प्राप्ति की दिशा में प्रभावी कार्य करें। साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in