demand-to-arrest-land-mafia-involved-in-murderous-attack-on-young-journalist
demand-to-arrest-land-mafia-involved-in-murderous-attack-on-young-journalist

युवा पत्रकार पर जानलेवा हमले में शामिल भूमाफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग

आरा,2 अप्रैल(हि. स)।भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र के एक युवा पत्रकार मुकेश कुमार सिन्हा पर भू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है। जानलेवा हमले में मुकेश बाल बाल बच गए हैं।हमला तब किया गया जब वे तरी मुहल्ले में स्थित अपने पुश्तैनी मकान के कुछ हिस्से में निर्माण कार्य कराना शुरू किए थे कि कुछ भू माफियाओं ने उन्हें काम कराने से रोका और धमकी दी कि इस जमीन को छोड़ कर भाग जाएं अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे। भू माफियाओं की धमकी के चंद घण्टे बाद ही होलिका दहन के दिन आरा के रमना मैदान महावीर मन्दिर के निकट पत्रकार मुकेश पर जानलेवा हमला करा दिया गया। आधा दर्जन हथियार बन्द अपराधियो ने मुकेश को पकड़ लिया और पिस्टल के बट से उनकी पिटाई कर दी।फायरिंग के भी प्रयास किये और उनपर सामूहिक रूप से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में घायल युवा पत्रकार मुकेश ने किसी तरह अपनी जान बचाई और तुरन्त भोजपुर के डीएम,एसपी और स्थानीय थाना को ईमेल और व्हाट्सअप के जरिये घटना की पूरी जानकारी दी है। बाद में उन्होंने जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से लिखित आवेदन डीएम,एसपी और थाना को भेजवाया है। आगे भी जान से मारने की उन्हें धमकी मिल रही है। पत्रकार मुकेश पर हुए जानलेवा हमले के बाद जिले के पत्रकारों,राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और भोजपुर के एसपी से जानलेवा हमले में शामिल सभी लोगो की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। वह मकान भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद का ननिहाल का घर है और युवा पत्रकार मुकेश भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद के ननिहाल से जुड़े अति निकटतम रिश्तेदार हैं जहां उन्होंने अपने पुश्तैनी जमीन पर स्थित मकान का जीर्णोद्धार करने का कार्य शुरू किया था। यह मकान शहर के अति रिहायशी इलाके में मुख्य बाजार में है और इसी को लेकर कुछ भूमाफियाओं की इस जमीन पर नजर है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in