रक्षा मंत्री से कैंटीन का स्थानान्तरण रोकने की   मांग
रक्षा मंत्री से कैंटीन का स्थानान्तरण रोकने की मांग

रक्षा मंत्री से कैंटीन का स्थानान्तरण रोकने की मांग

मुजफ़्फ़रपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मुजफ़्फ़रपुर ज़िले के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन हेड क़वार्टर के अंतर्गत 151 टी ए बटालियन द्वारा संचालित सीएसडी कैंटीन शिफ्टिंग के कयासों के बीच पत्र लिखकर रक्षा मंत्री से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र के साथ पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष के पत्र को संलग्न करते हुए रक्षा मंत्री को बताया है कि ऐसी सूचना है कि 151 टीए बटालियन (जाट) की सीएसडी कैंटीन सुविधा को बंद किया जा रहा है और इसे नगरोटा स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने आगाह किया है कि सीएसडी कैंटीन के हटने से उत्तर बिहार के सेवारत और गैर सेवारत दोनों तरह के रक्षा कर्मियों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी और उत्तर बिहार के करीब नौ जिलों के सैनिक और उनके परिवार इस सुविधा से वंचित हो जाएंगे। इस सम्बन्ध में पूर्व सैनिक संघ ने सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को उचित माध्यम से पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक सूचना नहीं है। उन्होंने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि कृपया उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए 151 टीए बटालियन (जाट) कैंटीन को मुजफ़्फ़रपुर में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश शीघ्र जारी करें। हिंदुस्थान समाचार/मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in