decline-in-transition-rate-is-a-good-sign-of-lockdown-20-dm
decline-in-transition-rate-is-a-good-sign-of-lockdown-20-dm

संक्रमण दर में गिरावट लाॅकडाउन 2.0 का शुभ संकेत: डीएम

किशनगंज 22 मई (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिले में सम्पूर्ण लाॅकडाउन के सातवें दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण की रिकवरी बढ़ी और संक्रमण के दर में गिरावट भी दर्ज हुयी है।मामले में जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने शनिवार को कहा कि यह लाॅकडाउन 2.0 में शुभ संकेत है । उन्होनें कहा कि संक्रमण दर में गिरावट और रिकवरी दर में बढ़ौतरी एक शुभ संकेत ही है लेकिन इस शुभ संकेत से अतिउत्साहित होने की जरुरत नही और प्रशासन को जिलावासियों से मिल रही सहयोग को जारी रखना होगा । कोविड प्रोटोकाॅल का पालन और सजगता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि 85.3 रिकवरी दर जिसमें आज 172 संक्रमित व्यक्तियों का स्वस्थ होना और मात्र 86 नए संक्रमण केस की पुष्टी होना प्रशासन के लिए लाॅकडाउन 2.0 का शुभसंकेत ही कहा जा सकता है।जबकि गत शुक्रवार को भी नए कोरोना संक्रमण चौदह सौ से उपर थी , किन्तु शनिवार को कुल सक्रिय संक्रमण केस 1319 है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in