deadly-attack-on-the-chief-in-begusarai-cimaria-trembled-with-bullet
deadly-attack-on-the-chief-in-begusarai-cimaria-trembled-with-bullet

बेगूसराय में मुखिया पर जानलेवा हमला, गोली से थर्रा उठा सिमरिया

बेगूसराय, 30 मार्च (हि.स.)। सोमवार की रात जब लोग होली की खुमारी में डूबे हुए थे, तो इसी बीच बेगूसराय का सिमरिया बिंद टोली गोलियों से थर्रा उठा। बेखौफ बदमाशों ने यहां मुखिया रंजीत कुमार के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मुखिया एवं उसके परिवार वालों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचा ली लेकिन स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद मुखिया के परिवार एवं स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है तथा एसपी से जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। घटना के संबंध में मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि रात में वे सिमरिया बिंद टोली स्थित अपने दरवाजे पर परिवार के साथ बैठे थे। तभी अचानक करीब 20 बेखौफ अपराधी आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। हम लोगों ने किसी तरह से घर में छिपकर जान बचाई। इस दौरान बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर भी ताबड़तोड़ गोलीबारी कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले लेकिन वह लोग कभी भी किसी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिला के चकिया ओपी क्षेत्र स्थित गंगा के कछार पर बसा बिंद टोली अपराधियों का सैरगाह बन गया है लेकिन इस पर रोक लगाने की दिशा में सार्थक पहल नहीं हो रही है। गंगा के बालू एवं मछलियों के कारण यहां बराबर बंदूकें गरजते ही रहती है। गंगा नदी के ठीक बगल में होने के कारण अपराधी अपराध को अंजाम देकर आराम से दियारा एवं गंगा नदी के रास्ते फरार हो जाते हैं। सिमरिया घाट गंगा स्नान करने के लिए दूर-दराज से आने वाले लोगों के साथ लूटपाट तो रोज होते ही रहता है। मुुुखिया रंजीत कुमार पर भी इससे पहले जानलेवा हमला हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in